उत्तराखंडपुलिस डायरी

हथियारों के सौदागर गिरफ्तार, तमंचा बन्दूक व कारतूस बरामद

नैनीताल। अवैध हथियारों के दो सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से तमंचा, बन्दूक व कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना मुखानी पुलिस व एसओजी को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ हथियारों के सौदागर अवैध हथियारों की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसओजी की टीम ने क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चला दिया। इस दौरान संयुक्त टीम को बावनडाट नाला, बसानी रोड थाना मुखानी के पास एक संदिग्ध कार आती हुई दिखायी दी। टीम ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो कार सवार दो लोग कार छोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। कार की तलाशी के दौरान उसमें रखा तमंचा, बन्दूक व चार कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अनिल सिंह (29) पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी निकट आदित्य बैरेंट हाल कुसुमखेड़ा व सर्वेश कुमार (24) पुत्र लाल सिंह निवासी गैस गोदाम रोड़ कुसुमखेड़ा मुखानी बताया। बताया कि हम अवैध हथियार बेचने का काम करते हैं। उधमसिंह नगर एवं उ.प्र. के कुछ क्षेत्रों से अवैध हथियारों को लाकर नैनीताल जनपद में बेचते हैं। पुलिस के अनुसार मामले में कुछ आरोपियों का राजनैतिक पार्टी से भी कनैक्शन जुड़ा होना भी संज्ञान में आया है मामले की जॉच कर रही है और कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!