उत्तराखंडचिकित्सा शिक्षा

स्तन कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी

हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में ‘हीलिंग बियॉन्ड द हॉस्पिटल’ के तहत स्तन कैंसर जागरूकता पर प्रभावी सत्र आयोजित  

 

 

 

डोईवाला। हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जौलीग्रांट ने बीसीवाईडब्ल्यू फाउंडेशन (यूएसए) के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया। ‘हीलिंग बियॉन्ड द हॉस्पिटल’ विषय पर आधारित इस सत्र का मुख्य उद्देश्य स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान और समय पर उपचार के महत्व को रेखांकित करना रहा।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के आदि कैलाश सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक कल्याण एवं स्वास्थ्य संवर्धन विशेषज्ञ लोर्ना लार्सन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विशेष रूप से युवा किशोरियों के बीच स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि स्तन कैंसर की रोकथाम के लिए नियमित स्तन आत्म-परीक्षण अत्यंत आवश्यक है, जिससे रोग की शुरुआती अवस्था में पहचान संभव हो पाती है। उन्होंने छात्राओं को निवारक स्वास्थ्य देखभाल, स्वस्थ जीवनशैली और दैनिक आदतों में सकारात्मक बदलाव अपनाने के लिए प्रेरित किया।व्याख्यान के बाद आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में नर्सिंग छात्राओं और फैकल्टी सदस्यों सहित करीब 300 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। छात्राओं ने अपने सवाल पूछे और विशेषज्ञ ने उनके संदेह दूर किए।कार्यक्रम के अंत में एचआईएमएस की प्रिंसिपल डॉ. रेनू धस्माना ने लोर्ना लार्सन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संचिता पुगाजंडी, डॉ. कमली प्रकाश सहित अन्य फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!