
बोले- मजबूत तथ्य सामने रखो सरकार किसी भी जांच के लिए तैयार
जल्द ही पूरे मामले से धुंध हटेगी, बादल छटेंगेे और तस्वीर होगी साफ
पुलिस की गिरफ्त में होगें सनावर व सुरेश राठौर
देहरादून। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पीसी की शुरुआत में वीबी जी राम जी अधिनियम के बारे में बताने के बाद उन्होंने उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दे अंकिता भंडारी मामले पर भी बोला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता के पिता से बात करूंगा। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, हम हर जांच के लिए तैयार हैं। सीएम धामी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड बड़ी हृदय विदारक घटना थी। हमने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूरी कानूनी कार्रवाई की गई। तत्काल महिला आईपीएस की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई। पारदर्शी तरीके से पूरी जांच की गई।
एसआईटी ने सभी जानकारियों को एकत्र किया। आईपीएस पी रेणुका देवी एसआईटी को हेड कर रही थीं। एसआईटी ने हर पहलू को देखा, जिसके पास जो जानकारी है, वो तब भी मांगी गई थी। लोगों ने सीबीआई जांच के लिए अर्जी लगाई थी। मजबूत पैरवी के कारण तीनों को आजीवन कारावास की सजा हुई। सीएम धामी ने कहा कि अब सामने आए ऑडियो में कई लोगों के नाम लिए जा रहे हैं। ऑडियो की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। सच सामने आते ही सभी तरह की जांच के लिए तैयार हैं। कोई गलत काम करेगा या दोषी होगा, तो वो किसी कीमत पर छूट नहीं पाएगा। आज ऑडियो में एक नाम ले रहे हैं, कल किसी और का नाम लेंगे।
सीएम धामी ने कहा कि कहीं कोई षडयंत्र तो नहीं चल रहा? जरूर ऐसी बात है कि एक ऑडियो को लेकर देहरादून नहीं सीधे दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की गई। बवंडर बना दिया है। दोषियों को सजा मिली है, कोई और होता हो वो लोग उसका नाम जरूर बताते। एक ऑडियो में कहते हैं हत्या, दूसरे ऑडियो में आत्महत्या। कहीं कोई षड्यंत्र तो नहीं चल रहा। विरोध प्रदर्शन पर सवाल हुआ तो सीएम धामी ने पत्रकार से कहा कि अगर कल आपका नाम आ जाएगा तो क्या करेंगे। उसको सामने आकर जवाब देना चाहिए। जल्द धुंध हटेगी, बादल छटेंगे, तस्वीर साफ होगी।
जब सीएम से ये सवाल पूछा गया कि कुछ पार्टी नेता अलग बयान दे रहे हैं। इस पर सीएम ने कहा कि वो पार्टी का इंटरनल मैटर है, लेकिन इस तरह राज्य के अंदर भ्रम की स्थिति बना दी है। अंकिता भंडारी हमारी बेटी है। उसके लिए संघर्ष किया है। कोई दोषी एक दिन के लिए भी बाहर नहीं आया। एक नाम बोल दिया ऑडियो से। ऐसा ऑडियो पेपर लीक में भी सामने आया था। राज्य के अंदर माहौल खराब करके अपनी जमीन तलाश रहे हैं। हमारा स्टैंड क्लीयर है। मोबाइल बंद करके जाना, फिर ऑडियो रिकॉर्ड करना फिर सीधा दिल्ली जाना। एक सीधा षड्यंत्र है। उनके पास कुछ है तो भागे क्यों हैं।
सीएम धामी ने कहा कि सुरेश राठौर को बोला जा रहा है, आइए बताइए ये उनको बोला जा रहा है। मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं कोई बचने वाला नहीं। जिनको जनता बाहर का रास्ता दिखा रही है, वो प्रदेश की बेटी को मुद्दा न बनाएं। सीएम धामी ने कहा कि सुरेश राठौर अब पार्टी में नहीं हैं। जिम्मेदार व्यक्ति हैं, वो जवाब दें। जिनको कड़वा प्रश्न पूछना है पूछें, मैं जवाब दूंगा। मैं यहां जवाब देने आया हूं। जब सीएम धामी से सवाल पूछा गया कि क्या पार्टी के अंदर कोई षड्यत्र चल रहा है आपके खिलाफ? इस पर उन्होंने कहा कि, ऐसा कुछ नहीं है। सभी का सहयोग है। वरिष्ठ और हाईकमान साथ हैं। ऐसी चीजें चलती रहती हैं। जब सीएम धामी से पूछा गया कि पुलिस को दोनों को पकड़ने में इतना समय क्यों लग रहा है? क्या हम ये समझें कि सब मामलों में ऐसी प्रक्रिया रहेगी? इस पर सीएम धामी ने कहा कि, पुलिस अपना काम कर रही है, नोटिस लगाए जा रहे हैं, मोबाइल लोकेशन निकाली जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, भाजपा विधायक दिलीप रावत और भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार भी मौजूद रहे।




