
ऋषिकेश। वार्ड संख्या 4 से भाजपा महिला पार्षद प्रत्याशी पूजा नोटियाल ने मारी बाजी।पूजा नोटियाल ने कांग्रेस निर्दलीय प्रत्याशियों को पछाड जीता चुनाव ।पूजा को प्रचार के दौरान लोगों का समर्थन भी खूब मिला। जिसके बाद आज परिणाम यह है कि वह वार्ड संख्या 4 से पार्षद पद पर जीत गई है। उनकी जीत पर समर्थकों ने विजयी जुलुस निकाल कर जनता का आभार जताया है।