उत्तराखंडहादसा

कौडियाल के समीप ब्रेक फेल होने से बस पलटी, 6 घायल

श्रीनगर। उत्तराखंड में जैसे-जैसे चारधाम यात्रा जोर पकड़ रही है, वैसे ही दुर्घटनाओं की संख्या में भी तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हो रही है। ताजा घटना क्रम मंगलवार का है जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कौड़ियाला के समीप यात्रियों से भरी बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक की सूझबूझ के चलते बस सड़क पर ही पलट गई। वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
इस सड़क हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए ऋषिकेश हॉस्पिटल के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बाकी सभी यात्रियों को ट्रक के माध्यम से ऋषिकेश भेजा। बस में कुल 28 लोग सवार थे। घटनाक्रम के अनुसार तेलंगाना से चारधाम यात्रा कर वापस अपने गृह राज्य जाने के दौरान बदरीनाथ ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर अचानक कौड़ियाला के समीप यात्रियों से भरी हुई बस के ब्रेक फेल हो गए। जिसके चलते पूरी बस में चीख पुकार मच गई। जैसे तैसे वाहन चालक ने किसी तरह बस पर काबू पाया, लेकिन तब भी बस बीच सड़क पर पलट गई। इससे बस में सवार 28 यात्रियों में से 6 यात्री घायल हो गए। सभी घायल यात्री तेलंगाना के वारंगल के हैं। घायलों में नरुला बालराज, उम्र 69 वर्ष, जयप्रदा, उम्र 71 वर्ष, गणेश, उम्र 51 वर्ष, श्रीलता, उम्र 50 वर्ष, बोरंगतीराजू, उम्र 49 वर्ष व संध्या रानी, उम्र 52 वर्ष शामिल है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!