उत्तराखंडमनोरंजन

कैबिनेट मंत्री अग्रवाल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा

ऋषिकेश 22 मई। कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी ताजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 24 मई को क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल के जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा ऋषिकेश में उनके जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं व अन्य द्वारा नगरभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

नेगी ने बताया कि 24 मई को बापूग्राम में निवर्तमान पार्षद राजेंद्र बिष्ट जी की ओर से उनके जन्मदिन पर ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया है। इसके बाद तिलक मार्ग पर संदीप खुराना द्वारा केक सेरेमनी, कुष्ठ रोग आश्रम में रोगियों में दैनिक उपभोग की वस्तुएं वितरित की जाएंगी।

नेगी ने बताया कि भाजपा ऋषिकेश मंडल की ओर से नाभा हाउस विद्यालय में बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की जाएगी, जबकि गढ़ सेवा संस्थान की ओर से आईएसबीटी पर भोजन वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाजपा वीरभद्र मंडल की ओर से वीरभद्र महादेव मंदिर पर रूद्राभिषेक व सफाई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

नेगी ने बताया कि निवर्तमान पार्षद विरेंद्र रमोला की ओर से गुमानीवाला अमितग्राम, रवि थपलियाल द्वारा इंद्रानगर, भाजपा नेता एकांत गोयल द्वारा रेलवे मार्ग, पंजाबी महासभा ऋषिकेश की ओर से, व्यापारी व भाजपा नेता शिवम टुटेजा की ओर से  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

नेगी ने बताया कि ऋषिकेश मंडल की ओर से ही त्रिवेणी घाट पर सांध्यकालीन गंगा आरती की जाएगी। इसके बाद व्यापारी व भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नेगी ने बताया कि इसके अलावा विधानसभा ऋषिकेश में विभिन्न मार्गों पर कार्यक्रम किये जाने हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!