चमोली पुलिस का फेसबुक पेज हुआ हैक, स्टोरी में शेयर किया अश्लील लिंक
चमोली। उत्तराखंड में साइबर अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पुलिस के फेसबुक पेज को ही निशाना बना रहे हैं।ताजा मामला जनपद चमोली पुलिस के फेसबुक पेज का है जिसे साइबर अपराधियों ने हैक कर दिया है और पुलिस के पेज स्टोरी पर एक अश्लील लिंक शेयर किया है। आपको बता दे कि इससे पहले उत्तराखंड पुलिस का ऑफिशियल फेसबुक पेज भी साइबर अपराधियों ने हैक किया था जिस पर साइबर अपराधियों ने पेज की डीपी बदलकर अश्लील फोटो लगाई थी और अब साइबर अपराधियों ने चमोली पुलिस के फेसबुक पेज को निशाना बनाया है।हालांकि अभी तक हालांकि अभी तक यह स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि पेज हैक हुआ है या यह लिंक किसी से गलती से शेयर हो गया है। खबर लिखे जाने तक चमोली पुलिस ने स्टोरी हटाई नहीं थी, या कहें कि इस और कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।





