उत्तराखंडचुनावीं दंगल
मेयर पद के लिए 80 फीसदी लोगों की है पहली पसंद पासवान
ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले राजनैतिक पारा गरमा गया है। भाजपा व कांग्रेस के दावेदारों ने समर्थकों के साथ जनता से सीधा संवाद शुरू कर दिया है। टिकट मिलने से ही वह अपनी ओर से किसी प्रकार की को चूक नहीं रखना चाहते हैं। वहीं मेयर सीट से चुनाव की मंशा पाले शंभू पासवान फिलहाल भाजपा के अन्य दावेदारों के मुकाबले लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो 80 फ़ीसदी लोग पासवान को भरोसेमंद उम्मीदवार बता रहे हैं। ऋषिकेश में पासवान का अचानक राजनैतिक ग्राफ इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है। अब टिकट किसे देना है यह भाजपा हाईकमान पर निर्भर है। उधर, अन्य दावेदार भी टिकट को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे है। एक दो दिन में टिकट को लेकर संस्पेस खत्म हो सकता है।