*पीएम मोदी की रैली को लेकर सीएम धामी ने लिया तैयारियों का जायजा*
रुद्रपुर। सीएम पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर पहुंचने पर भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने उनका स्वागत किया। ग़ौरतलब है कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांच सीटों पर मतदान होना है। नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा के अजय भट्ट प्रत्याशी घोषित हैं और चुनावी शंखनाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अप्रैल को रुद्रपुर आएंगे और मोदी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर प्रशासन की ओर से जोरो-शोरों से तैयारी की जा रही है। ऐसे में आज सीएम धामी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस लाइन पहुंचे। जहां भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने सीएम म धामी को पटका पहनकर उनका स्वागत किया और आश्वस्त किया भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट इस लोकसभा सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। स्वागत सम्मान के पश्चात सीएम धामी मोदी मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मोदी मैदान के निरीक्षण के उपरांत धामी भाजपा चुनावी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में होगी। ऐसे में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनावी समर में अपना अहम योगदान दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें,और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलायें।