हथियारों के साथ डांस करना पड़ा मंहगा, भीम आर्मी का नेता गिरफ्तार
हरिद्वार। भीम आर्मी के एक नेता व एक अन्य व्यक्ति को दोस्त की शादी में बंदूक व पिस्टल सहित डांस करना महंगा पड़ गया। डांस पार्टी का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस द्वारा बंदूक तो जब्त कर ली गयी है लेकिन पिस्टल के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों रुड़की क्षेत्रांतर्गत दोस्त की शादी में एक हाथ में पिस्टल और एक हाथ में बंदूक लेकर डांस करते हुए भीम आर्मी के नेता सोनू लाठी निवासी ढ़न्देरा कोतवाली रुड़की का वीडियो वायरल हो रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा सोनू लाठी और लाइसेंस धारक व्यक्ति पुरूषोत्तम सिंह पुत्र मूला सिंह निवासी ढंढेरा के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा बंदूक जब्त कर पिस्टल के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।