*ऋषिकेश में 12 पेटी शराब के साथ चालक गिरफ्तार*
ऋषिकेश। आईडीपीएल चौकी पुलिस ने लेबर कॉलोनी तिराहे से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 12 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि तस्कर शराब को कार से ले जा रहा था। बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल को मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक युवक कार से शराब तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने लेबर कॉलोनी किराए पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान संबंधित कार को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका, तभी कार से 12 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। वहीं, जब कार चालक से पूछताछ की गई, तो कार चालक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कार चालक की पहचान अंकित जोशी निवासी बापू ऋषिकेश के रूप में हुई है।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां सप्लाई की जानी थी, इस संबंध में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अंकित के खिलाफ शराब तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि तस्करी में इस्तेमाल कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। ऋषिकेश में नशे के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। किसी भी नशे के कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा।