ईडीउत्तराखंड

इंजीनियर संजय सिंह को ईडी ने नोटिस भेज मांगा कई मामलों में जवाब

देहरादून। उत्तराखण्ड पेयजल निगम के मुख्यालय चीफ व बहुचर्चित इंजीनियर संजय सिंह के खिलाफ ईडी से जांच शुरू कर दी है। संजय सिंह के खिलाफ कई शिकायतों व उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी कोई जांच नहीं की गई उल्टे विभागीय अधिकारी उन्हें लगातार बचाते ही नज़र आए लेकिन इसके बावजूद ईडी की जांच से विभाग में हडकंप मच गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय सिंह को एक पत्र भेजते हुए कई मामलों पर उनसे जवाब मांगा है। प्रवर्तन निदेशालय ने पेयजल निगम में इनके द्वारा गठित किए गए सभी टेंडरों का ब्यौरा मांगा है। संजय सिंह की जनपद पौड़ी में तैनाती के दौरान रहते हुए विशेष ठेकेदार को कार्य देने के लिए निविदा में किए गए परिवर्तन को जॉचने के उद्देश्य से ब्यौरा मांगा है। इंजीनियर संजय सिंह की अर्जित की गई सम्पत्ति की जांच के लिए प्रर्वतन निदेशालय ने भू रजिस्ट्रार, बैंक आदि से इनकी सम्पत्ति का ब्यौरा व कागजात भी मांगे हैं। एक बड़े अधिकारी को प्रर्वतन निदेशालय का नोटिस प्राप्त होनेके बावजूद भी निगम के प्रबंध निदेशक व अन्य अधिकारी नोटिस के बारे में अनभिज्ञता जता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!