उत्तराखंडचुनावीं दंगल

भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी शंभू पासवान सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 17 वार्ड के उम्मीदवारों का चुनावी कार्यालय सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिबन काटकर किया

ऋषिकेश 07 जनवरी। भाजपा के मेयर पद के अधिकृत प्रत्याशी शंभू पासवान सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 17 वार्ड के उम्मीदवारों का चुनावी कार्यालय सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिबन काटकर किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी की अपील का भी विमोचन किया गया। इस पूर्व, भाजपा प्रत्याशी ने वार्ड संख्या 15 मनीराम मार्ग पर भाजपा प्रत्याशी प्रभाकर शर्मा के कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना के बाद उद्घाटन किया।

मंगलवार को मालवीय मार्ग स्थित कार्यालय का उद्घाटन सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रत्याशी शंभू पासवान ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर प्रत्याशी शंभू पासवान ने सभी वार्डों और मेयर पद पर कमल का फूल खिलाने का आवाहन किया और ऋषिकेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, संदीप गुप्ता, सुरेंद्र मोगा, वार्ड उम्मीदवार विजेंद्र मोगा, विपिन पन्त, राजेश कोठियाल, विजय बडोनी, वीरेंद्र रमोला, अनीता प्रधान, राहुल कश्यप आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!