उत्तराखंडहेल्थ बुलेटिन

ऋषिकेश सरकारी हॉस्पिटल में आईसीयू वार्ड शुरू

ऋषिकेश। जिलाधिकारी सविन बंसल से निर्देश पर ऋषिकेश के सरकारी हॉस्पिटल में आईसीयू वार्ड शुरू हो चुका है। सोमवार को एसडीएम सदर हरी गिरी और सीएमओ संजय जैन ने आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। दोनों ने आईसीयू के साथ अस्पताल की तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अस्पताल प्रबंधन को कई दिशा निर्देश दिए।
राजधानी देहरादून के एसडीएम सदर हरि गिरि ने सरकारी अस्पताल ऋषिकेश का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की तमाम व्यवस्थाओं पर अपनी नजर घुमाई। खास तौर पर उन्होंने 16 नवंबर से चालू हुए आईसीयू वार्ड को देखा। आईसीयू में पर्याप्त व्यवस्थाओं के बारे में अस्पताल प्रबंधन से जानकारी ली। इसके अलावा आईसीयू में भर्ती 5 मरीजों से उन्होंने बातचीत भी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई के बेहतर इंतजाम रखने के निर्देश दिए। मौके पर पंजीकरण के लिए लग रही लाइन को देखकर उन्होंने पंजीकरण की व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर करने के लिए भी कहा।
एसडीएम सदर हरि गिरि ने बताया कि अस्पताल में काफी लंबे समय से आईसीयू बंद था। जिसे शुरू करने के प्रयास किए गए। इसी का नतीजा है कि 16 नवंबर से आईसीयू शुरू हो गया है और अब आईसीयू में भर्ती मरीज को लाभ मिल रहा है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ संजय जैन ने बताया कि अस्पताल में मरीजो को बेहतर सुविधाएं मिले इस पर पूरा फोकस है। अस्पताल में मौजूद तमाम सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिलता रहे इसके लिए समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण किया जाता रहेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!