आस्थाउत्तराखंड

उत्तराखंड में चीन सीमा पर अमरनाथ जैसी बर्फ से बनी शिवलिंग की आकृति मिली

एसडीआरएफ के पर्वतारोहण अभियान के दौरान उत्तरकाशी के नेलांग घाटी क्षेत्र में मिली आकृति शिवंलिंग की आकृति मिलने पर लोगों में मची हलचल

देहरादून। उत्तराखंड में चीन सीमा पर अमरनाथ जैसी बर्फ से बनी शिवलिंग की आकृति मिली है। उत्तरकाशी के नेलांग घाटी क्षेत्र में पर्वतारोहण अभियान के दौरान स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ( एसडीआरएफ) के एक दल ने इसे खोजा है। शिवलिंग के पास नदी जैसी आकृति भी एसडीाआरएफ दल को मिली है। एसडीआरएफ ने इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी है। सरकार ने इसे लेकर गंभीरता दिखाई तो उत्तराखंड में भी अमरनाथ जैसी आध्यात्मिक यात्रा शुरू की जा सकती है। उत्तराखंड में ट्रैकिंग की नई संभावनाएं तलाशने के लिए अप्रैल में एसडीआरएफ का एक 20 सदस्यीय दल नेलांग घाटी की दुर्गम चोटियों को फतह करने के लिए गया था।
एसडीआरएफ दल ने नेलांग में नीला पानी क्षेत्र में 6,054 मीटर की एक ऐसी अनाम चोटी को फतह किया, जहां अब तक कोई पर्वतारोहण दल नहीं पहुंचा। इस चोटी पर करीब 4300 मीटर की ऊंचाई पर बर्फ से बनी शिवलिंग की आकृति दिखाई दी।
अमरनाथ में शिवलिंग करीब 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। वहीं नीलापानी में जिस पर्वत पर यह आकृति मिली उसकी ऊंचाई 6,054 मीटर है। शिवलिंग की आकृति करीब 4,300 मीटर की ऊंचाई पर है।
गंगोत्री से 10 किलोमीटर पहले लंका पुल के पास से नेलांग वैली के लिए सड़क मार्ग है। यहां तक पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रशासन की अनुमति लेनी पड़ती है। नेलांग से नीला पानी तक किसी वहां से पहुंचने के बाद यह दुर्गम ट्रैक शुरू होता है।
इस मार्ग की शुरुआत ही बर्फीले रास्ते से होती है करीब 4.30 किलोमीटर की बर्फ के बीच खड़ी ट्रैकिंग के बाद शिवलिंग जैसी आकृति वाले स्थान पर पहुंचा जा सकता है। लॉन्ग वाली में भी पर्वती कुंड स्थित है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रैकिंग और साहसिक खेलों के लिए नए स्थल विकसित करने का निर्देश राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर दिया था। इसके बाद राज्य की उन चोटियों पर एसडीआरएफ की टीम जा रही है, जहां अभी तक मानवीय गतिविधियां नहीं हुई हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!