उत्तराखंडपुलिस डायरी

बेटी पैदा होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

पति ने पेंचकस और हथौडे से किया जान लेवा हमला

उधम सिंह नगर। जिले के काशीपुर क्षेत्र में महिला को उसके पति और ससुराल के लोगों ने बुरी तरह पीटा। इतना ही नही पति से तो सारी हदें पार करते हुए पत्नी पर पेंचकस और हथौडे से भी कई वार किए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। महिला का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक बेटी को जन्म दिया, जो उसके पति और ससुराल वाले नागवार गुजरा।
इस मामले में पीड़ित महिला के पिता की तहरीर पर आईआईटी थाना पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी भी पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला है। तहरीर के अनुसार जसपुर से रहने वाले जरनैल सिंह ने करीब 2.5 साल पहले अपनी बेटी की साथी काशीपुर के रहने वाले योगेश कुमार से की थी। महिला की एक 1.5 साल की एक बेटी भी है।
आरोप है कि शादी के बाद से ही योगेश कुमार ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। कुछ दिनों पहले ही योगेश ने अपनी पत्नी और 1.5 साल की बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। तब से महिला अपनी बेटी के साथ पिता के घर पर ही रह रही थी।
आरोप है कि 29 मार्च को योगेश कुमार ने अपनी पत्नी हरजिंदर कौर को फोन किया और कहा कि यदि वो अपना सामान नहीं ले गई तो सारा सामान बेच देगा. इसके बाद महिला अपने 14 साल के भाई के साथ योगेश कुमार के पास सामान लेने गई।
आरोप है कि घर पहुंचने के बाद योगेश कुमार उसे जबरदस्ती कमरे में ले गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद योगेश कुमार ने पेचकस और हथौड़े से पत्नी पर जानलेवा हमला किया, जिससे उनकी महिला लहूलुहान हो गई। फिलहाल महिला का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
 वहीं पीड़िता ने  ने बताया कि उसकी शादी नवंबर 2022 में हुई थी। शादी के तीन महीने बाद ही उसके ससुराल वालों ने उससे दहेज की मांग शुरू कर दी थी। बेटी के जन्म देने के बाद तो टॉर्चर और बढ़ गया था। ससुराल वालों ने यहां तक कह दिया था कि यदि उसको तलाक चाहिए तो कोर्ट का खर्च भी उसे ही देना पड़ेगा।

महिला का कहना है कि पुलिस ने अभी तक उसके पति योगेश कुमार को गिरफ्तार भी नहीं किया है। इसके अलावा योगेश कुमार ने खुद उल्टा महिला पर लड़कों को घर लेकर आने और उनसे मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कौन किस को मार रहा है।
इस पूरे मामले पर सीओ काशीपुर दीपक सिंह ने बताया कि आईटीआई थाना क्षेत्र में 30 मार्च को मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रथम दृष्टया तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें विवेचना कर अग्रिम कार्रवाई की गई। डॉक्टरों के बयान लिए गए। डॉक्टर ने जो मेडिकल बनाया है, उसका अवलोकन किया गया। उसके आधार पर जो धाराएं थी उनमें वृद्धि की गई और वर्तमान में विवेचना की जा रही है, जो आरोपी है वो रिमांड पर है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!