उत्तराखंडपरिवहन

*एमडीडीए ने आईएएसबीटी पर बसों के प्रवेश व पार्किंग पर बढ़ाया शुल्क*

15 अप्रैल से करना होगा अतिरिक्त भुगतान

देहरादून। आईएसबीटी से संचालित होने वाली बसों के प्रवेश और पार्किंग शुल्क को एमडीडीए ने भारी वृद्धि कर दी है। जिसके कारण अब इसका असर यात्रियों की जेब पर पड़ सकता है। 15 अप्रैल से नया शुल्क लगना शुरू हो जाएगा।एमडीडीए की ओर से जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का 130 रुपए शुल्क बढ़ा दिया है। वहीं दूसरे राज्यों के परिवहन निगम की बसों का शुल्क 360 रुपए बढ़ गया है। साथ ही इस शुल्क में 18 प्रतिशत जीएसटी अलग से देय होगा।
यात्रा और ग्रीष्मकालीन पर्यटन को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने एमडीडीए से जून तक शुल्क बढ़ोतरी का निर्णय स्थगित करने का आग्रह करते हुए पत्र भेजा है।बता दें कि देहरादून आईएसबीटी का संचालन पहले रैमकी कंपनी करती थी, लेकिन काम पूरा होने के बाद पिछले साल अगस्त में इसका संचालन एमडीडीए ने करना शुरू कर दिया था।अभी तक की व्यवस्था में सभी परिवहन निगम की बसों से चार घंटे तक के लिए 120 रुपए,जबकि चार घंटे से 24 घंटे तक की प्रवेश और पार्किंग शुल्क के तौर पर 240 रुपए लिए जाते हैं। लेकिन एमडीडीए ने अब शुल्क बढ़ा दिया है। साथ ही इस पर 18ः जीएसटी अतिरिक्त भी लगा दिया है।नई व्यवस्था के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को पहला ट्रिप पर जीएसटी के साथ 286 रुपए और दूसरे ट्रिप पर 177 रुपए शुल्क देना होगा।साथ ही तीसरे और चौथे ट्रिप पर 118 रुपए शुल्क देना होगा।वहीं दूसरे राज्यों की बसों को जीएसटी के साथ पहले ट्रिप में 566 रुपए का शुल्क देना होगा।
इस शुल्क में उत्तराखंड परिवहन निगम और अन्य परिवहन निगम को 18 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त देय होगा। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया है कि आईएसबीटी में बसों के प्रवेश और पार्किंग शुल्क की वृद्धि को लेकर पिछले काफी समय से प्रस्तावित थी।एमडीडीए द्वारा जब आईएसबीटी का संचालन शुरू किया गया तो बड़ी धनराशि खर्च कर इसका सुधारीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया।शुल्क वृद्धि को लेकर एमडीडीए पहले ही निर्णय कर चुका था और इसके लिए 15 अप्रैल से तारीख निर्धारित की गई है।

बसों को इतना देना होगा शुल्क
उत्तराखंड परिवहन निगम की(शार्ट स्टे) चार घंटे के लिए पहली ट्रिप में 250 रुपए, दूसरी ट्रिप में 150 रुपए, तीसरी ट्रिप में 100 रुपए और चौथी ट्रिप में 100 रुपए शुल्क देना होगा।
उत्तराखंड परिवहन निगम की (लॉन्ग स्टे) चार घंटे से 24 घंटे तक के लिए पहली ट्रिप में 375 रुपए, दूसरी ट्रिप में 225 रुपए, तीसरी ट्रिप में 150 रुपए और चौथी ट्रिप में 150 रुपए शुल्क देना होगा।
अन्य परिवहन निगम की(शार्ट स्टे) चार घंटे के लिए पहली ट्रिप में 480 रुपए, दूसरी ट्रिप में 300 रुपए, तीसरी ट्रिप में 200 रुपए और चौथी ट्रिप में 200 रुपए शुल्क देना होगा।
अन्य परिवहन निगम की (लॉन्ग स्टे) चार घंटे से 24 घंटे तक के लिए पहली ट्रिप में 700 रुपए, दूसरी ट्रिप में 450 रुपए, तीसरी ट्रिप में 300 रुपए और चौथी ट्रिप में 300 रुपए शुल्क देना होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!