उत्तराखंडजनहित

एम्स में उपचार करने वाले मरीजों के तिमारदारों के लिए 400 बेड का माधव विश्रम सदन तैयार, 3 जुलाई को सरसंघ चालक मोहन भागवत करेंगे लोकार्पण

 ऋषिकेश:- एम्स ऋषिकेश में आने वाले मरीजों के तीमारदारों ‌के रहने के लिए माधव सेवा न्यास द्वारा जो माधव सेवा विश्राम सदन 400 बैड का निर्माण कार्य किया 2 साल से किया जा रहा था अब वह अंतिम चरण मैं आ गया है। विदित हो की उपरोक्त निर्माण कार्यक्रम वीरभद्र मंदिर, एम्स के पास स्थित भूमि पर किया जा रहा है। आज वहां पर वास्तु पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त के अवसर पर विश्राम सदन के वास्तु पूजन का पूजा समारोह सुबह 8 बजे से आरम्भ किया गया। इस दौरान उपस्थित माधव सेवा न्यास से सम्बंधित लोगो को बताया गया की उपरोक्त सदन का निर्माण कार्य अंतिम स्तर पर आ गया है और आगामी 3 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूज्य सरसंघचालक श्रीमान मोहन भागवत इस माधव सेवा विश्राम सदन का भव्य लोकार्पण करेंगे। और इस प्रकार 2 साल की अवधि के रिकॉर्ड समय सीमा मैं इतना विशाल और भव्य निर्माण कार्य संपन्न होने जा रहा है।  03 जुलाई 2024 को इसका भव्य लोकार्पण समारोह निर्माण स्थल पर आयोजित किया जायेगा और उक्त कार्यक्रम से पूर्व आज अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त मैं आज वास्तु पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।समारोह मेंं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल  ने कहा की इस विशाल सदन के बनने के बाद एम्स में आने वाले मरीजों के साथ उनके तीमारदारों को सस्ते दाम पर रहने की सुविधा के साथ अच्छा सुपाच्य भोजन भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस माधव सेवा न्यास संस्थान का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना है, क्योंकि इस प्रकार के बड़े अस्पतालों की स्थापना सरकार कर देती है, जिन में आने वाले मरीजों का उपचार अस्पताल में हो जाता है। परंंतु उनके साथ आने वाले तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसे ध्यान में‌ रखते हुए ऋषिकेश में भी माधव राव देवरस सेवा न्यास ने 400 बेड का विश्राम सेवा सदन बनाए जाने का निर्णय लिया गया था जो आज अंतिम चरण मैं आ गया है। आज के कार्यक्रम मैं न्यास के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल , सचिव राहुल सिंह , कोषाध्यक्ष रामअवतार क़िला, संस्थापक न्यासी एवं प्रकल्प प्रमुख संजय गर्ग , अनिल मित्तल , संदीप मल्होत्रा , सुदामा सिंघल, संदीप गुप्ता , विजयपाल, प्रान्त प्रचार प्रमुख संजय, राजेंद्र , हरीश, नितिन, लक्ष्मी प्रकाश बहुगुणा, अमित कुमार वत्स, भास्कर बिजल्वाण,श्याम बिहारी मौर्य, चंद्रमणि शुक्ला,कपिल गुप्ता, दिलीप, राधामोहन, समेत माधव सेवा न्यास पदाधिकारी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!