उत्तराखंडचारधाम यात्रा

80327 लोगो ने कराया पंजीकरण, सुस्त प्रक्रिया और बेतहाशा भीड़ ने खूब छकाया

ऑनलाइन पंजीकरण सबसे ज्यादा, ऑफलाइन बना जी का जंजाल

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुक्रवार को भी दुश्वारियों भरा रहा। दिन भर में कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया। इनमें इनमें ज्यादातर पंजीकरण ऑनलाइन के रहे। इसके बावजूद ऑफलाइन पंजीकरण खासा मशक्कत भरा रहा।
तीर्थ यात्रियों की संख्या दिनबदिन उफान पकड़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले यात्री जो ऑफलाइन प्रक्रिया पर निर्भर हैं उनके लिए काउंटरों पर अंतहीन लाइन का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को 26576 लोगों का सबसे ज्यादा पंजीकरण बद्रीनाथ के लिए हुआ। इसके बाद केदारनाथ के लिए 24209, गंगोत्री के लिए 14831, यमुनोत्री के लिए 12192 और हेमकुंड साहब के लिए कुल 2519 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!