ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि श्रीनगर के सिरोहबगड़ में भूस्खलन के कारण मार्ग बाधित होने की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। कहा कि इसके लिए एक टनल का निर्माण किया जाना है। बताया कि कीर्तिनगर से बाईपास रोड का निर्माण किया जाएगा। जिससे यात्रियों की यात्रा सुगम होगी।
शनिवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ऋषिकेश के बस ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने बातचीत में कहा कि चारधाम यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से यात्रियों को अतिथि देवों भव के सत्कार के साथ स्वागत करने के निर्देश दिए। कहा कि देहरादून में चारधाम यात्रा के लिए स्टेट कंट्रोल रूम बनाया जाएगा है। इस मौके पर संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ओएसडी क्यूरियाल, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नोटियाल, नीतीश सकलानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती आदि जन मौजूद रहे।