
धारचूला। तेल के टैंकर में आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गयी। पुलिस व फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बलुवाकोट को सूचना मिली कि ग्राम नई बस्ती के पास एक कैरोसीन टैंकर में आग लग गई है। टैंकर में 10 हजार लीटर पेट्रोल भरा था, जो हरिद्वार से धारचुला ले जाया जा रहा था। सूचना मिलते ही थाना बलुवाकोट पुलिस, अग्निशमन यूनिट धारचुला और एसएसबी की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए टैंकर में लगी आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया। इस समन्वित प्रयास से किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि होने से बचाव किया जा सका।