ऋषिकेश। नगर निगम की निवर्तमान मेयर के पुत्र की ओर से क्षेत्र में अवैध निर्माण कराया रहा था। जिसे एसडीएम ऋषिकेश ने सील करने के निर्देश दिए थे। अब निर्माणकर्ता की अपील पर न्यायालय ने जांच होने तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम ऋषिकेश की निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई के पुत्र डॉ. हिमांशु ममगाई की ओर से खाण्डगांव विस्थापित, लालपानी, निकट नया रेलवे अंडरपास, हरिद्वार बाईपास रोड, ऋषिकेश में अनाधिकृत निर्माण किया जा रहा है। जिसे एसडीएम ऋषिकेश ने 23 सितंबर (आज) को सील करने के निर्देश दिए थे। लेकिन इस दौरान विपक्षी डॉ. हिमांशु ममगाई ने इस संबंध में न्यायालय आयुक्त/ अध्यक्ष एमडीडीए के समक्ष अपील दायर कर दी। जिस पर न्यायालय आयुक्त / अध्यक्ष एमडीडीए की ओर से उक्त अपील को सुनवाई के लिए ग्रहण किया गया है। साथ ही पत्रावली सुनवाई के लिए 30 सितंबर को पेश होने और तब तक प्राधिकरण की ओर से पारित आलोच्य आदेश के क्रम में पक्षकार को मौके पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। अब देखना यह होगा कि न्यायालय इस संबंध में सुनवाई के बाद निर्णय किसके पक्ष में रखता है। वहीं, इस पूरे कृत्य के कारण एक बार फिर निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई और उनके परिजनों की शहरभर में किरकिरी हो रही है। शहर के प्रबुद्ध जन इस प्रकरण को लेकर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।