आस्थाउत्तराखंड

कैंची धाम में पहुंचने वालें लोगों को जाम ने किया बेहाल

कई-कई घंटों तक लोग फंसे रहे जाम में, व्यवस्थाएं हुई धड़ाम

टैक्सी वाहन चालक शटल सेवा के तय टिकट 50 रुपये के बजाए वसूल रहे 300 रुपये
लोगों को पैटल चलकर पहुंचना पड़ रहा धाम
नैनीताल। गर्मियों की छुट्टियां मनाने ऊत्तराखण्ड के कैंचीधाम, नैनीताल, भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत या अन्य जगह आ रहे पर्यटक घंटों-घंटों सड़कों के ट्रैफिक जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं। पुलिस की नाकाफी व्यवस्था, सड़कों को जाम रहित बनाने में नाकाम दिख रही है। ग्रीष्मकाल में मैदानों की तेज गर्मी से बचने के लिए वहां रहने वाले लोग अपने परिवारों को लेकर पहाड़ों की ठंडी वादियों में पहुंचते हैं। ऐसे ही ऊत्तराखण्ड का कुमाऊं क्षेत्र भी पर्यटकों की पहली पसंद माना जाता है। इन दिनों, नैनीताल और कैंचीधाम में बड़ी संख्या में भक्त और पर्यटक अपने परिवारों, मित्रों और संबंधियों के साथ पहुंच रहे हैं।
नैनीताल आए अधिकतर पर्यटक कैंचीं जाना और कैंचीं आए अधिकतर पर्यटक नैनीताल जाना नहीं भूलते हैं। वीकेंड की छुट्टी मनाने नैनीताल पहुंचे पर्यटकों की भारी संख्या के चलते शहर में जाम की स्थिति बनी रही। नैनीताल भवाली मार्ग में कई किलोमीटर जाम लगा रहा और बाबा नीब करौली महाराज के दर्शनों के लिए कैंचीधाम जाने वाले श्रद्धालु नैनीताल-भवाली मार्ग में घन्टो जाम में फंसे रहे। भावली टैक्सी वाहन चालक शटल सेवा के लिए 50 रुपए का टिकट तय हुआ है, लेकिन टैक्सी वाहन चालक पर्यटकों से 300 रुपये वसूल रहे हैं।
पर्यटकों को इससे बेफिजूल में जेब ढीली करनी पड़ रही है। पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कैंचीधाम जाने वाले पर्यटक वाहनों को भवाली सेंटोरियम के समीप बनी पार्किंग में खड़ा कराकर शटल सेवाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को कैंचीधाम तक भेजा है। घंटो जाम में फंसे लोगों का कहना है कि जाम में फंसने के बाद उन्हें पैदल चलकर आना पड़ रहा है, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!