ऋषिकेश में चोरों की शामत, पुलिस लगातार कर रही खुलासा
ऋषिकेश। ऋषिकेश शहर का दायरा बढ़ने के साथ पुलिस के सामने कानून व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखना बड़ी चुनौती है। जहां अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ लगातार बढ़ने लगा है। वहीं ऋषिकेश पुलिस भी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में काफी हद सफल होती नजर आ रही है। हाल के दिनों में ऋषिकेश पुलिस की स्मार्ट वर्क के चलते चोरियों की वारदातों का सिलसिलेवार खुलासा हुआ है। शातिर चोर पुलिस की नजर से नहीं बच पा रहे हैं। ऋषिकेश कोतवाली के कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार चोरियों के खुलासे को लेकर गंभीर दिखाई दी है। कोतवाल का कहना है कि शहर में कानून व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई। शादियों के सीजन को देखते हुए चौक चौराहों से लेकर तमाम जगहों पर पुलिस की ओर से लगातार गश्त की जा रही है। कहा कि पुलिस कर्मियों को भी गश्त के दौरान कतई कोताही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई है।