उत्तराखंड

ऋषिकेश को ‘वॉटर सरप्लस’ शहर बनाने की तैयारी: महापौर शम्भू पासवान ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात

ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के  महापौर शम्भू पासवान  ने नई दिल्ली में  केंद्रीय जल शक्ति मंत्री  सी. आर. पाटिल  से शिष्टाचार भेंट की । इस मुलाकात के दौरान महापौर ने ऋषिकेश की भविष्य की जरूरतों को देखते हुए जल संरक्षण और वर्षा जल संचय (Rain Water Harvesting) से संबंधित एक महत्वपूर्ण मांग पत्र सौंपा ।
ऋषिकेश की वैश्विक महत्ता और बढ़ता दबाव केंद्रीय मंत्री को अवगत कराते हुए महापौर ने कहा कि माँ गंगा के तट पर स्थित ऋषिकेश एक विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक और पर्यटन नगरी है । यहाँ प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं । बढ़ती ‘फ्लोटिंग जनसंख्या’ के कारण भविष्य में जल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए अभी से ठोस कदम उठाना आवश्यक है ।
विस्तृत कार्ययोजना नगर निगम ऋषिकेश ने जल संचय की दिशा में एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है, जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :
• आधुनिक हार्वेस्टिंग सिस्टम: सरकारी भवनों, स्कूलों और सार्वजनिक पार्कों में वर्षा जल संचय प्रणाली की स्थापना ।
• भू-जल पुनर्भरण: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रिचार्ज शाफ्ट और सोखते गड्ढों का निर्माण ।
• तालाबों का कायाकल्प: क्षेत्र के पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण ।
• वॉटर हार्वेस्टिंग पार्क: शहर के पार्कों को जल संचय के मॉडल के रूप में विकसित करना ।
महापौर  ने कहा कि ‘जल शक्ति अभियान’ के तहत ऋषिकेश को एक ‘वॉटर सरप्लस’ शहर बनाना हमारा मुख्य लक्ष्य है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!