ऋषिकेश पुलिस ने 9 पेटी शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश : ऋषिकेश पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने शराब और बियर की 9 पेटी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली के इंस्पेक्टर शंकर बिष्ट ने बताया कि त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल को देर शाम मुखबिर ने सूचना दी कि चंद्रेश्वर नगर में एक युवक शराब की अवैध बिक्री कर रहा है सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे इस दौरान एक युवक शराब की अवैध बिक्री चोरी छिपे करता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मौके से पुलिस को तीन पेटी अंग्रेजी एक पेटी देशी शराब और पांच पेटी बियर की बरामद हुई आरोपी की पहचान लाल बहादुर साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर के रूप में हुई है जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी अग्रिम जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम शामिल त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल, पुलिस कांस्टेबल तेज सिंह मौजूद थे।