
ऋषिकेश। टिहरी विकास प्राधिकरण ने मुनिकीरेती क्षेत्र में एक अवैध रूप से बन रही एक इमारत को सील कर दिया है। विभाग के सहायक अभियंता पंकज पाठक ने बताया ओंमकारानंद गंगा सदन की अवैध रूप से इमारत बन रही है। जिसकी शिकायत मिलने पर उनकी टीम यह कार्रवाई की है। टीम में जूनियर इंजीनियर विपिन कोठारी, उमंग उनियाल, आदि मौजूद रहे।