उत्तराखंडहादसा

देहरादून में शिखर फॉल के पास खाई में गिरी थार, महिला समेत 2 की मौत, 3 गंभीर

देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्रांतर्गत सोमवार तड़के थार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। राजपुर-झड़ीपनी के बीच शिखर फॉल के नजदीक हुई इस दुर्घटना में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है। एसडीआरएफ ने तीनों घायलों को खाई से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जबकि दोनों शवों को थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

वाहन खाई में गिरने की सूचना तड़के करीब 3 बजे सिटी कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ को दी गई। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी रावत के साथ एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों समेत तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ के अनुसार, शिखर फॉल के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरी थार यूके 01 डी 3333 में 2 महिलाओं समेत 5 लोग सवार थे।
एसडीआरएफ ने जिस वक्त रेस्क्यू ऑपरेशन शरू किया, तब घुप्प अंधेरा था। किसी तरह रस्से की सहायता से जवानों ने गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई। सबसे पहले 3 घायलों को स्ट्रेचर की मदद से खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें दो पुरुष व एक महिला थी। जबकि, थार सवार एक पुरुष व एक महिला की खाई में ही मौत हो चुकी थी। दोनों के शवों को वैकल्पिक मार्ग से एसडीआरएफ ने सड़क तक पहुंचा कर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस घायलों और मृतकों की पहचान का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!