उत्तराखंडहादसा

वन विकान निगम के डिपो में लगी भीषण आग,लाखों की संपित्ति जलकर खाक

नैनीताल। उत्तराखंड में 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो चुका है। इस दौरान जंगलों में आग लगने की घटनाएं सबसे ज्यादा होती है। वहीं अब जैसे पारा-पारा चढ़ रहा है, आग की घटनाएं भी सामने आ रही है। ताजा मामला नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आया है। रामनगर के आमडंडा इलाके में बने उत्तराखंड वन विकास निगम के लकड़ी डिपो में बुधवार सुबह को भीषण आग लग गई।
बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि उसने कुछ ही मिनटों में डिपो में रखी कीमती सागौन की लकड़ी को अपनी चपेट में ले लिया था। प्राथमिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार वन विभाग के कर्मचारियों ने जंगल में फायर लाइन काटने के लिए आग लगाई थी, तभी वो आग बेकाबू होकर लकड़ी डिपो तक पहुंच गई. इस आग ने वहां रखी कीमती लकड़ी के ढेर को अपनी चपेट में ले लिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक आग फैल गई। पहले तो हमें समझ नहीं आया कि क्या करें, लेकिन जब आग तेज हो गई तो तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां की मदद से आग पर काबू पाया गया।
कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कम से कम 10 फीट की दूरी पर फायर लाइन काटें। ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। फायर सीजन के चलते जंगलों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। कर्मचारियों को आग से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!