उत्तराखंडपुलिस डायरी

यूपी का हिस्ट्रीशीटर उत्तराखंड में पागल बन दे रहा था चकमा, पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार। शातिर अपराधी हिस्ट्रीशीटर पागल का भेष बनाए घूम रहा था। जिसे पुलिस ने दबोचा है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश करते हुए जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक रेलवेज तृप्ति भट्ट ने कांवड़ यात्रा के दौरान संदिग्धों की निगरानी और असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। इसी को लेकर रुड़की जीआरपी चौकी प्रभारी प्रीति कर्णवाल हेड कांस्टेबल सतवीर सिंह, अनिरुद्ध त्यागी और कांस्टेबल अभिषेक के साथ प्लेटफार्म पर गश्त पर निकली थीं। इस दौरान प्लेटफार्म पर घूम रहे एक विक्षिप्त व्यक्ति की गतिविधियां उन्हें संदिग्ध लगी। काफी देर तक उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक छुरा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिषेक शुक्ला निवासी कुम्हारन टोला थाना गोला गोकर्णनाथ जनपद लखीमपुर खीरी उप्र बताया। जीआरपी के उप्र पुलिस से संपर्क करने पर पता लगा कि आरोपी उप्र पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। उप्र पुलिस द्वारा उसे जिलाबदर किया गया है। संजय शर्मा लक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!