उत्तराखंडपुलिस डायरी

महिला व उसकी नौकरानी को बंधक बनाकर लूट करने वाले गिरफ्तार

दून पुलिस ने किया डकैती का खुलासा, 4 को भेजा जेल

देहरादून। कोतवाली डालनवाला थाना क्षेत्र की चन्द्रलोक कालोनी में महिला व उसकी नौकरानी को बंधक बनाकर लूट करने वाले चार अन्तरराज्यीय गिरोह के सदस्य चार लूटरों को पुलिस ने लूट के माल सहित गिरफ्तार किया है।
प्रणव सोईन निवासी चन्द्रलोक कालोनी, डालनवाला ने थाना डालनवाला में लिखित तहरीरी दी कि तीन अज्ञात लूटेरों में उनके घर में घुसकर उनकी माता सुमिति सोईन व घऱ की नौकरानी मीता के हाथ बाँधकर घऱ के लॉकर में रखी नकदी व दो मोबाइल फोन को लूट कर ले गये। सूचना पर लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
जब मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के बारीकी से अवलोकन किया तो घटनास्थल के आस-पास 4 संदिग्ध आरोपियों फुटेज में दिखायी दिये। संदिग्धता के आधार पर सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्तियों के हुलिये को सोशल मीडिया, नेशनल पुलिस ग्रुप व अन्य राज्यों की पुलिस से साझा किया तो पुलिस को इस तरह के गैंग के दिल्ली में सक्रिय होने के सम्बन्ध में पुख्ता जानकारी मिली साथ ही फुटेज में दिखने वाले उक्त व्यक्तियांे दिल्ली प्रशान्त विहार क्षेत्र के आस-पास रहने की सूचना मिली।
प्राप्त सूचना के आधार पर सर्विलांस टीम को सक्रिय करते हुए उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह पुण्डीर व एसओजी की एक टीम दिल्ली रवाना की गयी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली से आरोपी राजेश कुमार बंसल उर्फ मदन पुत्र धनी राम निवासी-आई-192, गली नंम्बर 4, शुक्र बाजार, विजय विहार फेस-1 रोहिणी नई दिल्ली व रिंकू कुमार उर्फ हरीश पुत्र स्व0 ईश्वरी प्रसाद निवासी- । 417 गली नं0 7/2 सोनिया विहार खजूरी नई दिल्ली को लूटे गये मोबाइल फोन व डकैती में लूटी गयी नकदी व घटना में प्रयुक्त वाहन एक्सेंट कार डीएल 8 सीएस-7462 के साथ गिरफ्तार किया गया और उनकी निशान देही पर मोहित कुमार गंगवार पुत्र बेचे लाल निवासी राजारोड़ थाना सेलाकुई जिला देहरादून स्थायी पता ग्राम रम्पुरा नत्थू थाना बरखेड़ा जिला पिलीभीत व संजीव कुमार पुत्र मुसद्दी सिंह निवासी ग्राम गोपालपुर थाना कोतवाली बिजनौर पीड़ित का नौकर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूट का मोबाइल व 11 सौ रुपये की नगदी बरामद की गई। इस मामले में अभी तीन आरोपी सागर सोम पुत्र वीरेन्द्र निवासी- सरधना, मेरठ, प्रेम थापा व  उसका दोस्त अभी फरार है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!