देहरादून। 19 जून को ढकरानी के पास दो व्यक्ति शक्तिनहर में डूब गए थे जिनकी सूचना एस डी आर एफ टीम को दी गई ।
डाकपत्थर पोस्ट से अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर एस डी आर एफ टीम के साथ लगातार खोजबीन कर रहे थे। लेकिन दोनों लोगों की बॉडी रिकवर नहीं कर पाए थे खोज भी लगातार चल रही थी।
आज पुनः शनिवार को एस डी आर एफ टीम ने आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया।
जिस दौरान एक व्यक्ति के शव को शक्तिनहर से बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। दूसरे व्यक्ति की खोजबीन की जा रही हैं।
मृतक का नाम शिव कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र बालक राम निवासी ढकरानी, हरिपुर विकासनगर देहरादून।