ऋषिकेश। नीम बीच पर डूबे केरल के युवक आकाश (27) का शव शनिवार को लक्ष्मण झूला के पास गंगा नदी से बरामद किया गया। युवक अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था और होटल में ठहरा हुआ था। उसकी डूबने के बाद से एसडीआरएफ की टीम ने लगातार खोज अभियान चलाया था। युवक के शव की पहचान उसके परिजनों ने की है, और अब यह शव पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना 29 नवंबर की सुबह की है। इस दिन गुरुग्राम स्थित ग्लोबल अस्स्योर कंपनी के लगभग 50 कर्मचारियों का समूह तपोवन के क्षेत्र में घुमने आया था और वे सब यहां के प्रसिद्ध आलोहा होटल में ठहरे हुए थे। इनमें से लगभग 10 लोग नीम बीच घूमने गए थे, जहां पर आकाश गंगा में नहाते समय अचानक बहकर डूब गया।