उत्तराखंडपर्व

सीएम धामी ने गुरु पर्व के मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरूसिंह सभा पहुंचकर माथा टेका, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुनानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देहरादून स्थित गुरुद्वारा श्री गुरूसिंह सभा, रेसकोर्स में पहुंचकर माथा टेका और प्रदेशवासियों, विशेष रूप से सिख समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों और आदर्शों को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन के माध्यम से समाज को समानता, सेवा और मानवता का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने उस समय समाज में व्याप्त अंधविश्वास, भेदभाव और कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को शिक्षा, जागरूकता और एकता का संदेश दिया था। उनका जीवन हमें सिखाता है कि हम सभी को बिना किसी भेदभाव के समाज में प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने सैकड़ों वर्ष पहले थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे गुरु नानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में एकता, सहयोग और करुणा की भावना को मजबूत करें।
इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। सभी ने एक साथ अरदास कर प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्यों से भी भेंट की और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!