उत्तराखंडपुलिस डायरी

दहेज की मांग पूरी न हुई तो तोड़ दिया रिश्ता

हरिद्वार। संगाई के बाद युवती के परिजनों से दहेज की मांग की गयी। अपनी मांग पूरी न होते देख लडके वालों ने रिश्ता तोड़ लिया। जिसके बाद युवती ने मुकदमा दर्ज कराते हुए शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सहारनपुर निवासी आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत देकर बताया कि उसकी सगाई 19 नवंबर 2024 को विचित्र शिवा निवासी जाटव नगर, थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर से हुई थी। आरोप है कि होली के दौरान युवक युवती के घर आया और शादी का हवाला देते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।विरोध करने पर उसने दबाव बनाया और उसके कुछ दिन बाद में रायवाला में अपने चाचा के घर भी ले गया। युवती ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों युवक ने फोन पर दहेज में कार और नकदी की मांग की। जब युवती ने इनकार किया तो युवक ने उसकी भद्दी टिप्पणी करते हुए रिश्ता तोड़ दिया।आरोप है कि जब उसके पिता ने युवक के परिवार से संपर्क किया तो युवक की मां सीता, पिता अमर सिंह, बहन सोनिया, जीजा नीटू और भाई विवेक ने उसे अपमानजनक शब्द कहे और रिश्ता समाप्त करने की बात कही।रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!