उत्तराखंडस्वास्थ्य

शै​क्षिक मनोविज्ञान में नौकरी की अपार संभावनाएं: डा. विनयश्री सिंघल

ऋ​षिकेश। मनोविज्ञान में नौकरी की अपार संभावनाएं है। इससे अध्ययरत व्य​क्ति वि​भिन्न सेक्टरों में अपनी सेवाएं दे सकता है। यदि छात्र को सही गाइडेंस मिले तो इसमे वह अपना बेहतर करिअर बना सकता है।

ऑर्गनाइजेशनल साइकोलॉजी से अध्ययनरत छात्र बीबीए कर सकता है। इसके अलावा उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्ति एमबीएमें ऑर्गनाइजेशनल साइकोलॉजी के पेपर के लिए लेक्चरर नियुक्त हो सकता है। मनोवैज्ञानिक( फिजियोलॉ​जिस्ट) डॉ. विनयश्री सिंघल ने बताया कि मनोविज्ञान के अनेक क्षेत्र हैं। जिसमें शैक्षिक मनोविज्ञान से अध्ययनरत व्यक्ति बीएड में और इसमें उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्ति एम.एड.में एजुकेशनल साइकोलॉजी में लेक्चरर पद पर अपनी सेवाएं दे सकते हैं। स्कूल कॉलेज और मल्टीनेशनल फर्म्स में साइकोलॉजिस्ट बन सकते हैं।
वायु सेना, जल सेना जैसे डिफेंस में भी ऑब्जर्वर साइकोलॉजिस्ट बन सकते हैं। साइकोलॉजी ऑफ गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेंटर खोल सकते है और सलाहकार बन सकते है। अलावा इंडस्ट्रियल एंड ऑर्गनाइजेशनल साइकोलॉजी में अध्ययन करके व्यक्ति औद्योगिक क्षेत्र में मैनेजर, पर्सनल मैनेजर, या पर्सनल रिलेशनशिप आदि पद पर कार्यरत रहकर मैनेजिंग वर्क कर सकते हैं इस तरह जहां समन्वय स्थापित करना हो, पर्सनल मैनेजमेंट करना हो, रैशनलिटी से संबंधित कार्य किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!