उत्तराखंडपुलिस डायरी

दरोगा व हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

देहरादून। जनपद नैनीताल में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक कोतवाली रामनगर में स्तिथ एलआईयू के कार्यालय में छापामारी कर सब इंस्पेक्टर सौरभ राठी को विजिलेंस ने हिरासत में लिया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कड़ा एक्शन जारी है इसी क्रम में आज विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए लाइव में तैनात दरोगा सौरभ राठी और हेड कांस्टेबल गुरुप्रीत सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के भ्रष्टाचार निरोधी हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत की गई थी दो दिनों पूर्व हुई शिकायत को जांच करने पर सही पाया गया और आज रिश्वत लेते हुए दरोगा सौरव राठी और हेड कांस्टेबल गुरु प्रीत सिंह जो कि दोनों ही एलआईयू में तैनात है को गिरफ्तार किया गया है।
यह दोनों लोग पासपोर्ट रिन्यूअल के नाम पर 2500 रुपये रिश्वत मांग रहे थे। ट्रैप टीम ने जाल बिछाकर 2000 रुपये रिश्वत लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया की शिकायत के आधार पर ट्रैप टीम के समक्ष दरोगा सौरभ राठी ने पैसे देने के लिए गुरप्रीत की ओर इशारा किया था और पीड़ित ने हेड कांस्टेबल गुरप्रीत को पैसे दिए थे लिहाजा दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!