
ऋषिकेश। स्वर्गीय राम बाबू गोयल की स्मृति में आयोजित साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्किल ऑफिसर पूर्णिमा गर्ग उपस्थित रहीं, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भानु पयाल (एनडीएस स्कूल) को प्राप्त हुआ। द्वितीय पुरस्कार सोनू धीमान (पंजाब सिंध क्षेत्र स्कूल) को दिया गया, जबकि तृतीय पुरस्कार सार्थक पुंडीर (एनडीएस स्कूल) चतुर्थ पुरस्कार सूरज पुंडीर (भरत मंदिर इंटर कॉलेज) ने हासिल किया। इसके अतिरिक्त सांतुना पुरस्कार सिद्धार्थ पंत, तमन्ना, प्रिया को प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने स्वर्गीय राम बाबू गोयल के योगदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर उपस्थित जनसमूह ने आयोजक समिति की सराहना की।
कार्यक्रम में बसंत समिति के अध्यक्ष वरुण शर्मा, संयोजक दीप शर्मा, विनय शर्मा, ललित मोहन मिश्र, गोविंद सिंह रावत, दीपक भारद्वाज, ललित मोहन मिश्र, महेश किंगर, विनीत चावला अध्यक्ष, शिवम अग्रवाल, सचिव, अनिरुद्ध गुप्ता कोषाध्यक्ष, विकास ग्रोवर, रजत भोला, विनोद बिष्ट, नवीन गाँधी, मुकेश अग्रवाल, अमित सूरी, जगमीत सिंह, दिनेश अरोड़ा, अमित सूरी जूनियर, घनश्याम डंग, कुमार गौतम, कृष्णा कालरा, हेमंत सुनेजा,किशोर मेहता, अक्षत चौहान





