राजस्थानहादसा

राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुआ बड़ा हादसा, सात बच्चों की मौत

राजस्थान। शुक्रवार सुबह राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में दर्दनाक हादसा हो गया। प्रार्थना सभा के दौरान अचानक स्कूल की छत गिर गई, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में अब तक सात बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से अधिक बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी एकजुट होकर मलबा हटाने में प्रशासन की मदद की। गंभीर रूप से घायल बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा झालावाड़ के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में स्थित सरकारी स्कूल में हुआ। जानकारी के अनुसार, स्कूल की इमारत काफी समय से जर्जर अवस्था में थी और हाल ही में क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते छत के गिरने की आशंका पहले से बनी हुई थी। हादसे के वक्त कक्षा 7वीं के छात्र अपनी कक्षा में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!