उत्तराखंडहादसा

आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर किया घायल, अस्प्ताल में भर्ती

हरिद्वार। प्रशासन और नगर निगम आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों को निजात देने में विफल साबित हो रहा है। ज्वालापुर स्थित कस्साबान मोहल्ले शेखों वाली गली में एक बच्ची पर खूंखार कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गयी। बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना रविवार की है। पूरे घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। वीडियो में कुत्तों को बच्ची पर बर्बरता से झपटते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि बच्ची जैसे ही घर से बाहर निकली, घात लगाए बैठे कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया। गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने बच्ची को बचा लिया। वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था। कुत्तों के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने इलाके में दहशत  का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम और प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!